जीवन

ईश्वर का रचित यह जीवन

एकदम सहज और सरल है। तुम ना कुछ ढूंढना ना कुछ अस्वीकार करना। तुम तो सिर्फ प्रवाहित होना। जो तुम्हारी ओर आए, बस वही चुन लेना
फिर सब आसान है।

No comments: