मैं आवारा मैं बंजारा,
मेरा न कोई थोर ठीकाना|
आस्मान छत है मेरी,
धरती है मेरा बीछोना||
हर सुबह नई शुरुआत है,
हर शाम नई सरहद है|
आते जाते सारे मंज़र,
सारा सफर मेरा सुहाना||
धर्म न कोई मजहब मेरा,
ना कोई गीता और कुरान|
इश्क इबादत इशा बंदगी,
गाऊं हर पल यही तराना||
जंगल, अंबर, झील, झरने,
पर्मात्मा के रूप ये सब|
आओ, नाचो गाओ संग इनके,
छोड़ो भी ये ख़ुद मैं सीमटना||
प्रणव ने यह पृथ्वी गुंथी,
वैकुण्ठ भी है यहीं बसाया|
सुनो, पर सुख मैं है परम सुख,
कहता बंजारा, यथार्थ फ़साना||
मेरा न कोई थोर ठीकाना|
आस्मान छत है मेरी,
धरती है मेरा बीछोना||
हर सुबह नई शुरुआत है,
हर शाम नई सरहद है|
आते जाते सारे मंज़र,
सारा सफर मेरा सुहाना||
धर्म न कोई मजहब मेरा,
ना कोई गीता और कुरान|
इश्क इबादत इशा बंदगी,
गाऊं हर पल यही तराना||
जंगल, अंबर, झील, झरने,
पर्मात्मा के रूप ये सब|
आओ, नाचो गाओ संग इनके,
छोड़ो भी ये ख़ुद मैं सीमटना||
प्रणव ने यह पृथ्वी गुंथी,
वैकुण्ठ भी है यहीं बसाया|
सुनो, पर सुख मैं है परम सुख,
कहता बंजारा, यथार्थ फ़साना||
No comments:
Post a Comment